Skip to main content

Posts

Moto Edge 60 Pro , Motorola Edge 60 Pro Launching Tomorrow, Specifications

 मोटोरोला एज 60 प्रो Moto Edge 60 Pro launching Tomorrow,Specifications   मोटोरोला ने अपनी 60 सीरीज के एक और काफी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन को कल इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रहा हैं, Moto Edge 60 Pro चलिए जानते हैं इसके कुछ खास बातों को जो इसे इस प्राइस रेंज काफी अच्छा स्मार्टफोन बनाता हैं। Specifications  1. डिजाइन और डिसप्ले  मोटोरोला के इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और पतला स्मार्टफोन हैं, इसमें काफी प्रीमियम लेदर बैक देखने को मिलता हैं। इसमें 6.7 इंच POLED Screen देखने को मिलता हैं जोकि 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। Brightness 4500 Nits इसके साथ ही इस फोन में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन देखने को मिलती हैं। 2.कैमरा सेटअप  इस फोन में काफी अच्छा कैमरा दिया गया हैं। जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बहुत अच्छा होने वाला हैं, इसमें 50 MP  का मेन सेंसर दिया हुआ हैं जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता हैं। इसके अलावा 50 MP का Ultrawide सेंसर देखने को मिलता हैं, जो काफी बड़े एरिया को कवर करता हैं, और साथ ही में इस स्मार्टफोन में 10 MP ...

नए स्मार्टफोन खरीदते टाइम इन बातों का रखें ध्यान , Smartphone buying guide

 नए स्मार्टफोन खरीदते टाइम इन बातों का रखें ध्यान 1.बजट तय करें अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आप अपना बजट तय करें अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं, तो आप के लिए 15,000 से 20,000 तक के स्मार्टफोन बेस्ट होंगे ! 2. स्मार्टफोन का प्रोफेसर  एक स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता हैं, इसलिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप उसका प्रोसेसर जरूर चेक करले अभी के टाइम में स्नैपड्रेगन और मीडियाटेक प्रोसेसर 90%  स्मार्टफोन में मिलते हैं, आप स्मार्टफोन के प्रोसेसर का Antutu Score चेक करके उसके पॉवर का अंदाजा लगा सकते हैं। 3. RAM और स्टोरेज  अभी के टाइम कम से कम 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना अच्छा होगा , मोबाइल का RAM और ROM सिर्फ देखकर मत खरीदे, अभी के टाइम एक 15,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB की Ram देखने को मिलता हैं और एक 60,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB RAM देखने को मिलता हैं, इसलिए आप स्मार्टफोन खरीदते समय RAM की स्पीड जरूर चेक करले  अभी के टाइम RAM की सबसे ज्यादा स्पीड UFS 4.1 में देखने को मिलत...