मोटोरोला एज 60 प्रो Moto Edge 60 Pro launching Tomorrow,Specifications
मोटोरोला ने अपनी 60 सीरीज के एक और काफी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन को कल इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रहा हैं, Moto Edge 60 Pro चलिए जानते हैं इसके कुछ खास बातों को जो इसे इस प्राइस रेंज काफी अच्छा स्मार्टफोन बनाता हैं।
Specifications
1. डिजाइन और डिसप्ले
मोटोरोला के इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और पतला स्मार्टफोन हैं, इसमें काफी प्रीमियम लेदर बैक देखने को मिलता हैं।
इसमें 6.7 इंच POLED Screen देखने को मिलता हैं जोकि 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। Brightness 4500 Nits इसके साथ ही इस फोन में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन देखने को मिलती हैं।
2.कैमरा सेटअप
इस फोन में काफी अच्छा कैमरा दिया गया हैं। जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बहुत अच्छा होने वाला हैं, इसमें 50 MP
का मेन सेंसर दिया हुआ हैं जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता हैं। इसके अलावा 50 MP का Ultrawide सेंसर देखने को मिलता हैं, जो काफी बड़े एरिया को कवर करता हैं, और साथ ही में इस स्मार्टफोन में 10 MP का Telephoto सेंसर भी देखने को मिलता हैं।
इसमें आप बैक कैमरा से 4 K 60 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
3.प्रोसेसर और परफोर्मेंस
इसमें आपको Mediatek का Dimensity 8350 प्रोसेसर देखने को मिलता हैं, जोकि 4 NM पर बना हुआ हैं ये काफी बैटरी बैकअप वाला प्रोसेसर हैं।
4. रैम और स्टोरेज
इसमें आपको अब तक की सबसे फास्ट रैम LPDR 5X देखने को मिलती हैं साथ ही में U F S 3.1 देखने को मिलता हैं। जोकि इस स्मार्टफोन को काफी फास्ट बना देता हैं।
5.बैटरी और चार्जिंग
इसमें आपको काफी बड़ी 5,000 MAH की बैटरी देखने को मिलती हैं, जोकि सिलीकॉन कार्बन की बनी हुई हैं। साथ ही में 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती हैं।
6. सॉफ्टवेयर
मोटो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है, जोकि काफी स्मूथ फिल होता हैं साथ ही में इस स्मार्टफोन में आपको 3 से 4 साल तक के अपडेट भी देखने को मिलता हैं, जिससे इस स्मार्टफोन को आप काफी सालों तक चला सकते हो जोकि एंड्रॉयड 17 से 18 तक सपोर्ट करेगा।
7.कीमत और अन्य फीचर्स
मोटो के इस स्मार्टफोन की कीमत अभी रिवील नहीं हुआ हैं। उम्मीद हैं की इसकी प्राइस 35,000 से 40,000 के बीच में होने वाली हैं। इसके अलावा इसमें IP 68 रेटिंग भी देखने को मिलती हैं, साथ ही में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।
निष्कर्ष :
अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो देखने में काफी प्रीमियम दिखे, और साथ ही में शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिले और अच्छा कैमरा क्वालिटी भी दे तो आप इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं।
Comments
Post a Comment