Skip to main content

Moto Edge 60 Pro , Motorola Edge 60 Pro Launching Tomorrow, Specifications

 मोटोरोला एज 60 प्रो Moto Edge 60 Pro launching Tomorrow,Specifications

 


मोटोरोला ने अपनी 60 सीरीज के एक और काफी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन को कल इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रहा हैं, Moto Edge 60 Pro चलिए जानते हैं इसके कुछ खास बातों को जो इसे इस प्राइस रेंज काफी अच्छा स्मार्टफोन बनाता हैं।

Specifications 

1. डिजाइन और डिसप्ले 

मोटोरोला के इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और पतला स्मार्टफोन हैं, इसमें काफी प्रीमियम लेदर बैक देखने को मिलता हैं।
इसमें 6.7 इंच POLED Screen देखने को मिलता हैं जोकि 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। Brightness 4500 Nits इसके साथ ही इस फोन में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन देखने को मिलती हैं।

2.कैमरा सेटअप 

इस फोन में काफी अच्छा कैमरा दिया गया हैं। जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बहुत अच्छा होने वाला हैं, इसमें 50 MP 
का मेन सेंसर दिया हुआ हैं जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता हैं। इसके अलावा 50 MP का Ultrawide सेंसर देखने को मिलता हैं, जो काफी बड़े एरिया को कवर करता हैं, और साथ ही में इस स्मार्टफोन में 10 MP का Telephoto सेंसर भी देखने को मिलता हैं।
इसमें आप बैक कैमरा से 4 K 60 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

3.प्रोसेसर और परफोर्मेंस 

इसमें आपको Mediatek का Dimensity 8350 प्रोसेसर देखने को मिलता हैं, जोकि 4 NM पर बना हुआ हैं ये काफी बैटरी बैकअप वाला प्रोसेसर हैं। 

4. रैम और स्टोरेज 

इसमें आपको अब तक की सबसे फास्ट रैम  LPDR 5X देखने को मिलती हैं साथ ही में U F S 3.1  देखने को मिलता हैं। जोकि इस स्मार्टफोन को काफी फास्ट बना देता हैं।

5.बैटरी और चार्जिंग 

इसमें आपको काफी बड़ी 5,000 MAH की बैटरी देखने को मिलती हैं, जोकि सिलीकॉन कार्बन की बनी हुई हैं। साथ ही में 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती हैं।

6. सॉफ्टवेयर 

मोटो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है, जोकि काफी स्मूथ फिल होता हैं साथ ही में इस स्मार्टफोन में आपको 3 से 4 साल तक के अपडेट भी देखने को मिलता हैं, जिससे इस स्मार्टफोन को आप काफी सालों तक चला सकते हो जोकि एंड्रॉयड 17 से 18 तक सपोर्ट करेगा।

7.कीमत और अन्य फीचर्स 

मोटो के इस स्मार्टफोन की कीमत अभी रिवील नहीं हुआ हैं। उम्मीद हैं की इसकी प्राइस 35,000 से 40,000 के बीच में होने वाली हैं। इसके अलावा इसमें IP 68 रेटिंग भी देखने को मिलती हैं, साथ ही में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं। 

निष्कर्ष :

अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो देखने में काफी प्रीमियम दिखे, और साथ ही में शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिले और अच्छा कैमरा क्वालिटी भी दे तो आप इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नए स्मार्टफोन खरीदते टाइम इन बातों का रखें ध्यान , Smartphone buying guide

 नए स्मार्टफोन खरीदते टाइम इन बातों का रखें ध्यान 1.बजट तय करें अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आप अपना बजट तय करें अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं, तो आप के लिए 15,000 से 20,000 तक के स्मार्टफोन बेस्ट होंगे ! 2. स्मार्टफोन का प्रोफेसर  एक स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता हैं, इसलिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप उसका प्रोसेसर जरूर चेक करले अभी के टाइम में स्नैपड्रेगन और मीडियाटेक प्रोसेसर 90%  स्मार्टफोन में मिलते हैं, आप स्मार्टफोन के प्रोसेसर का Antutu Score चेक करके उसके पॉवर का अंदाजा लगा सकते हैं। 3. RAM और स्टोरेज  अभी के टाइम कम से कम 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना अच्छा होगा , मोबाइल का RAM और ROM सिर्फ देखकर मत खरीदे, अभी के टाइम एक 15,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB की Ram देखने को मिलता हैं और एक 60,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB RAM देखने को मिलता हैं, इसलिए आप स्मार्टफोन खरीदते समय RAM की स्पीड जरूर चेक करले  अभी के टाइम RAM की सबसे ज्यादा स्पीड UFS 4.1 में देखने को मिलत...

Top 10+ Best Upcoming Phone Launches In India May 2025

So friends, if you are thinking of buying a new smartphone right now, then you should wait now because many powerful smartphones are going to be launched in the month of May. If you get a good deal, then you can go. If you can wait, then you should wait because in the month of May,  Many powerful smartphones are going to be launched in every price range. Upcoming Smartphone Under 20,000  Realme 14 T Realme 14 T which is coming in the budget of under 15000, in this smartphone you will get a big battery of 6,000 mAh along with 45 watt fast charging support, this smartphone is going to be launched in India on 25th April Specifications  Processor MediaTek Dimensity 6300 RAM/ROM 8 GB/128 or 256 GB Camera 50 MP+2 MP |16 MP Selfie Display 6.7 AMOLED FHD+120Hz Battery 6,000 mAh CMF Phone 2 Pro CMF Phone 2 Pro also coming from Nothing It will be launched in India on 28th April. Camera of this smartphone This time the triple camera setup in the phone is going to be quite strong wil...