सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नए स्मार्टफोन खरीदते टाइम इन बातों का रखें ध्यान , Smartphone buying guide

 नए स्मार्टफोन खरीदते टाइम इन बातों का रखें ध्यान





1.बजट तय करें

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आप अपना बजट तय करें अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं, तो आप के लिए 15,000 से 20,000 तक के स्मार्टफोन बेस्ट होंगे !

2. स्मार्टफोन का प्रोफेसर 

एक स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता हैं, इसलिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप उसका प्रोसेसर जरूर चेक करले अभी के टाइम में स्नैपड्रेगन और मीडियाटेक प्रोसेसर 90%  स्मार्टफोन में मिलते हैं, आप स्मार्टफोन के प्रोसेसर का Antutu Score चेक करके उसके पॉवर का अंदाजा लगा सकते हैं।

3. RAM और स्टोरेज 

अभी के टाइम कम से कम 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना अच्छा होगा , मोबाइल का RAM और ROM सिर्फ देखकर मत खरीदे, अभी के टाइम एक 15,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB की Ram देखने को मिलता हैं और एक 60,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB RAM देखने को मिलता हैं, इसलिए आप स्मार्टफोन खरीदते समय RAM की स्पीड जरूर चेक करले  अभी के टाइम RAM की सबसे ज्यादा स्पीड UFS 4.1
में देखने को मिलती हैं, स्मार्टफोन की प्राइस के हिसाब से RAM देखने को मिलता हैं सस्ते स्मार्टफोन में UFS 2.0 देखने को मिलता हैं।

3. डिस्प्ले क्वालिटी 

अगर आप वीडियो देखने या गेम खेलने के लिए फोन खरीद रहे हैं तो अच्छी डिसप्ले वाला फोन खरीदे जिसमें कि Amoled Display लगा हो जो अच्छे कलर दिखाता हैं साथ ही कम से कम 90 HZ Se 120 HZ रिफ्रेश रेट वाला फोन होना चाहिए , जिससे फोन ज्यादा स्मूद फिल होता हैं।

4. कैमरा 

अभी के टाइम फोन में कैमरा भी काफी महत्वपूर्ण हो गया हैं । अगर आप Photo Graphy पसंद करते हैं, Mega Pixels के अलावा सेंसर का साइज, नाइट मोड, अल्ट्रावाइड लेंस और वीडियोरकॉर्डिंग फीचर्स भी ध्यान में रखें। Front कैमरा का सेंसर 16 MP Se कम नहीं होना चाहिए। और बैक कैमरा 50 MP का होना चाहिए जोकि 4 K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सके।

5. बैटरी और चार्जिंग 

अभी के फोन में कम से कम 5000 से 6000 MH तक की बैटरी होनी चाहिए ताकि पूरे दिन तक का बैटरी बैकअप मिले। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 45 वॉट से 90 वॉट वाला फोन ले , जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाए।

6. सॉफ्टवेयर अपडेटेड और स्मूद UI 

ऐसे स्मार्टफोन खरीदे जो Android 15 पे हो जो अभी का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है, साथ ही में उसमें 2-3 साल के OS अपडेट के साथ आए।

7. ब्रांड और सर्विस सेंटर 

फोन खरीदते समय ब्रांड का सर्विस सेंटर अपने एरिया में जरूर चेक करले। जिससे आगे कोई दिक्कत आने पर आप को आसानी से सर्विस मिल सके। 

8. अच्छे नेटवर्क के साथ आए 5G सपोर्ट 

अभी के टाइम में 4 G फोन भूलकर भी ना खरीदे, 5G फोन ही ले वो भी उसके 5G Bands देखकर ले उसमें जितने ज्यादा 5G के Bands होंगे उतनी ही तेज आपको नेटवर्क और डाटा स्पीड देखने को मिलेगी। 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Moto Razr 60 Ultra- Specifications & Features | World's Most Powerfull Flip Phone | Motorola Razr 60 Ultra

Motorola has launched the new model of its flip phone Razr 50 Ultra, Razr 60 Ultra, in the Indian market, whose sales are starting on 21st May. This smartphone comes in the flip phone category, which is going to give tough competition to Samsung's flip series. At present, this smartphone is the most powerful flip phone in the world. Specifications processor The Snapdragon 8 Elite processor has been used in the Moto Razr 60 Ultra, which makes it the world's most powerful flip phone. This smartphone touches an Antutu Score of up to 2.3 million. Due to which multitasking becomes very easy in this smartphone. This smartphone handles gaming and heavy usage very easily. camera .                          Back This smartphone has a dual camera setup of 50 MP + 50 MP sensors in the back, which allows this smartphone to shoot very high-quality photos and videos. This smartphone can easily shoot videos ranging from 1080p60FPS to 8k i...

Vivo V50 Pro की लीक्स आ गई हैं सामने मिल रहा 108 MP का कैमरा,6000 Mah की बैटरी के साथ 100 W की फास्ट चार्जिंग

  इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में फिर एक बार धमाका करने आ रहा है Vivo अपने Vivo V50 Pro स्माटफोन के साथ में जिसकी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुकी हैं इसमें मिलने वाला कैमरा काफी शानदार और पावरफुल बताया जा रहा है आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. Design And Display  Vivo V50 Pro एक लग्जरी लुक के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड 120 HZ डिसप्ले का उपयोग किया गया हैं जो की न केवल कंटेंट देखने में ही शानदार है बल्कि इसका 4500 Nits brightness काफी अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देता है  Battery And Charging  Vivo V50 Pro मैं हमें 6400 Mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिससे यह स्मार्टफोन नॉर्मल उपयोग में दो दिनों का बैटरी बैकअप आसानी से निकाल कर दे देती है वही हैवी गेमिंग और मल्टी टास्किंग के समय यह स्मार्टफोन एक दिन का बैटरी बैकअप आसानी से निकाल कर दे देती है जिसके साथ 100 वाट की फास्ट चार्जिंग भी आती है जिससे यह स्मार्टफोन आधे घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है. Processor And Performance  Vivo V50 Pro में हमें स्नैपड्रेगन 7 Gen 4 ...

OnePlus 13s हुआ लॉन्च , दमदार फीचर्स के साथ आईफोन को दे रहा कड़ी टक्कर

 वनप्लस ने अपने वनप्लस 30 सीरीज का एक काफी स्लिम और कंपैक्ट साइज का स्मार्टफोन वनप्लस 13s के नाम से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह स्मार्टफोन उन यूजर्स को टारगेट करने वाला है जो की एक कंपैक्ट साइज स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशंस और इसके खास बातें जिस कारण यह स्मार्टफोन आईफोन 16 को टक्कर दे रहा है. Battery And Charging Of OnePlus 13s वनप्लस में इस स्मार्टफोन में 5850 Mah की बड़ी बैटरी का उपयोग किया है. जिसके साथ यह छोटू सा स्मार्टफोन 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से निकाल कर दे देता है और इसके साथ 80 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ या स्मार्टफोन काफी तेजी से चार्ज हो जाता है.  Display Of OnePlus 13s वनप्लस 30s में हमें 6.32 इंच का 1.5K LTPO Fluid Amoled Display देखने को मिलता है. जो की 1600 Nits की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. अगर आप कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतरीन होने वाला है खास करके नेटफ्लिक्स पर यह स्मार्टफोन एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ आता है जिससे कि कंटेंट टाइम ...