मोटोरोला एज 60 प्रो Moto Edge 60 Pro launching Tomorrow,Specifications मोटोरोला ने अपनी 60 सीरीज के एक और काफी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन को कल इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रहा हैं, Moto Edge 60 Pro चलिए जानते हैं इसके कुछ खास बातों को जो इसे इस प्राइस रेंज काफी अच्छा स्मार्टफोन बनाता हैं। Specifications 1. डिजाइन और डिसप्ले मोटोरोला के इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और पतला स्मार्टफोन हैं, इसमें काफी प्रीमियम लेदर बैक देखने को मिलता हैं। इसमें 6.7 इंच POLED Screen देखने को मिलता हैं जोकि 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। Brightness 4500 Nits इसके साथ ही इस फोन में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन देखने को मिलती हैं। 2.कैमरा सेटअप इस फोन में काफी अच्छा कैमरा दिया गया हैं। जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बहुत अच्छा होने वाला हैं, इसमें 50 MP का मेन सेंसर दिया हुआ हैं जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता हैं। इसके अलावा 50 MP का Ultrawide सेंसर देखने को मिलता हैं, जो काफी बड़े एरिया को कवर करता हैं, और साथ ही में इस स्मार्टफोन में 10 MP ...