नए स्मार्टफोन खरीदते टाइम इन बातों का रखें ध्यान
1.बजट तय करें
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आप अपना बजट तय करें अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं, तो आप के लिए 15,000 से 20,000 तक के स्मार्टफोन बेस्ट होंगे !
2. स्मार्टफोन का प्रोफेसर
एक स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता हैं, इसलिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप उसका प्रोसेसर जरूर चेक करले अभी के टाइम में स्नैपड्रेगन और मीडियाटेक प्रोसेसर 90% स्मार्टफोन में मिलते हैं, आप स्मार्टफोन के प्रोसेसर का Antutu Score चेक करके उसके पॉवर का अंदाजा लगा सकते हैं।
3. RAM और स्टोरेज
अभी के टाइम कम से कम 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना अच्छा होगा , मोबाइल का RAM और ROM सिर्फ देखकर मत खरीदे, अभी के टाइम एक 15,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB की Ram देखने को मिलता हैं और एक 60,000 के स्मार्टफोन में भी आपको 8 GB RAM देखने को मिलता हैं, इसलिए आप स्मार्टफोन खरीदते समय RAM की स्पीड जरूर चेक करले अभी के टाइम RAM की सबसे ज्यादा स्पीड UFS 4.1
में देखने को मिलती हैं, स्मार्टफोन की प्राइस के हिसाब से RAM देखने को मिलता हैं सस्ते स्मार्टफोन में UFS 2.0 देखने को मिलता हैं।
3. डिस्प्ले क्वालिटी
अगर आप वीडियो देखने या गेम खेलने के लिए फोन खरीद रहे हैं तो अच्छी डिसप्ले वाला फोन खरीदे जिसमें कि Amoled Display लगा हो जो अच्छे कलर दिखाता हैं साथ ही कम से कम 90 HZ Se 120 HZ रिफ्रेश रेट वाला फोन होना चाहिए , जिससे फोन ज्यादा स्मूद फिल होता हैं।
4. कैमरा
अभी के टाइम फोन में कैमरा भी काफी महत्वपूर्ण हो गया हैं । अगर आप Photo Graphy पसंद करते हैं, Mega Pixels के अलावा सेंसर का साइज, नाइट मोड, अल्ट्रावाइड लेंस और वीडियोरकॉर्डिंग फीचर्स भी ध्यान में रखें। Front कैमरा का सेंसर 16 MP Se कम नहीं होना चाहिए। और बैक कैमरा 50 MP का होना चाहिए जोकि 4 K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सके।
5. बैटरी और चार्जिंग
अभी के फोन में कम से कम 5000 से 6000 MH तक की बैटरी होनी चाहिए ताकि पूरे दिन तक का बैटरी बैकअप मिले। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 45 वॉट से 90 वॉट वाला फोन ले , जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाए।
6. सॉफ्टवेयर अपडेटेड और स्मूद UI
ऐसे स्मार्टफोन खरीदे जो Android 15 पे हो जो अभी का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है, साथ ही में उसमें 2-3 साल के OS अपडेट के साथ आए।
7. ब्रांड और सर्विस सेंटर
फोन खरीदते समय ब्रांड का सर्विस सेंटर अपने एरिया में जरूर चेक करले। जिससे आगे कोई दिक्कत आने पर आप को आसानी से सर्विस मिल सके।
8. अच्छे नेटवर्क के साथ आए 5G सपोर्ट
अभी के टाइम में 4 G फोन भूलकर भी ना खरीदे, 5G फोन ही ले वो भी उसके 5G Bands देखकर ले उसमें जितने ज्यादा 5G के Bands होंगे उतनी ही तेज आपको नेटवर्क और डाटा स्पीड देखने को मिलेगी।
Very nice blog
ReplyDelete